सीधी(ईन्यूज एमपी)- आचार्य रामाधार सेवा संघ द्वारा गुरुदेव रामाधार शास्त्री का 98वां जन्म महोत्सव 23 सितंबर को भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर शक्ति सदन, गुरु निलयम, खड़ौरा देवसर में विभिन्न धार्मिक और सेवा कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें श्री शतचंडी महायज्ञ, विचार गोष्ठी, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, वृक्षारोपण और सहभोज जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। आयोजन में देशभर से गुरुदेव के शिष्य, भक्तगण और कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी। आचार्य रामाधार सेवा संघ के सचिव सचेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति सहित कई गणमान्य अतिथि इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। उन्होंने धर्मप्रेमियों से इस महोत्सव में भाग लेकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है। कार्यक्रम सारणी: सुबह 8 से 10 बजे: श्री शतचंडी महायज्ञ हवन। सुबह 10 से 12 बजे: गुरुदेव की पादुका पूजन। दोपहर 12 से 2 बजे: सहभोज और अतिथियों का सम्मान। सुबह 10 से शाम 3 बजे तक: नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर (शक्ति सदन गुरु निलयम् खड़ौरा और कमला भारती विद्यापीठ में)। दोपहर 2 बजे: गुरुदेव के जीवन पर विचार गोष्ठी और मेधावी छात्र सम्मान (सीएम राइस शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय देवसर में)। आचार्य रामाधार सेवा संघ के सचिव सचेन्द्र द्विवेदी ने सभी अनुयायियों और क्षेत्रवासियों से इस पवित्र अवसर पर सम्मिलित होने की अपील की है, जिससे वे गुरुदेव की शिक्षाओं से प्रेरित हो आध्यात्मिक और सामाजिक लाभ प्राप्त कर सकें।