सीधी(ईन्यूज एमपी)- कुसमी पुलिस ने अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 9.54 लाख रुपये मूल्य के रेत भरे दो ट्रैक्टर जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देश में और अति. पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव और एसडीओपी रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। बीते 20 सितंबर की रात गश्त के दौरान कुसमी थाना प्रभारी भूपेष बैस को मुखबिर से सूचना मिली कि गोतरा उत्तर टोला, गोपद नदी से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर दो ट्रैक्टर परिवहन कर रहे हैं। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया, जिनके चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने जाँच में पाया कि ट्रैक्टरों में रेत के परिवहन से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे। मामले में भारतीय न्याय संहिता, खान एवं खनिज अधिनियम, पर्यावरण अधिनियम, और मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। इस सफलता में थाना प्रभारी भूपेष बैस और उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस ने अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए सख्त संदेश दिया है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।