enewsmp.com
Home सीधी दर्पण राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का किया गया आयोजन...

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का किया गया आयोजन...

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- बाल विकास परियोजना सीधी क्र. 2 अंतर्गत परिक्षेत्र बरम्बाबा के ग्राम पंचायत डोलकोठार में राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी ममता सिंह, पर्यवेक्षक ज्योती खोब्रागडे एवं ग्राम पंचायत सरपंच मनोज बैगा की उपस्थिति में काफी अधिक संख्या में उपस्थित जनसमुदाय को पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत तीसरे सप्ताह की थीम ईसीसी काॅर्नर, मिट्टी के खिलौने, स्थानीय खेल एवं पौष्टिक भोजन के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई जैसे स्थानीय खाद्य पदार्थों का उपयोग, मोटे अनाज का भोजन में उपयोग एवं साफ-सफाई के संबंध में जानकारी दी गई।
पोषण माह कार्यक्रम 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक प्रतिवर्ष मनाया जाता है जिसमें व्यवहार परिवर्तन एवं उचित पौष्टिक खान से कुपोषण को दूर भगाया जा सकता है एवं एक स्वस्थ समुदाय एवं समाज का निर्माण किया जा सकता है। ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित समस्त आंगनवाडी केन्द्रों में पोषण प्रदर्शिनी लगाकर तरह-तरह के पौष्टिक खाद्य पदार्थ बनाने की विधि उपस्थिति महिलाओं को सिखाई जा रही है। जिससे ज्यादा से ज्यादा स्थानीय सामाग्री के माध्यम से पोषण लाभ लिया जा सके।
केन्द्र में वजन माह के दौरान कुपोषित बच्चों को चिन्हित करना एवं उनका पोषण प्रबंधन करना, शिक्षा चौपाल से पोषण भी एवं पढ़ाई भी थीम को सार्थक बनाना, बैगा बाहुल्य हितग्राहियों का चिन्हांकन कर समस्त विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान करना आदि समस्त बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत डोलकोठार की समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

Share:

Leave a Comment