enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कर्ज के बोझ ने ली एक और जिंदगीः रीवा में युवक ने बच्चों के साथ नदी में लगाई छलांग

कर्ज के बोझ ने ली एक और जिंदगीः रीवा में युवक ने बच्चों के साथ नदी में लगाई छलांग

रीवा(ईन्यूज़ एमपी)- मध्य प्रदेश के रीवा में एक युवक ने कर्ज के दबाव में आकर अपने दो बच्चों के साथ नदी में छलांग लगाने का दुखद निर्णय लिया। यह घटना गत गुरुवार रात 9:30 बजे सोहागी थाना क्षेत्र के राजापुर पुल पर हुई। युवक, सुनील मांझी (31), और उसके बच्चों पुष्पराज (4) और पुष्पा (5) के शव प्रयागराज जिले की टमस नदी से बरामद हुए हैं।

बतादें कि मृतक सुनील ने छह महीने पहले अपने परिवार और रिश्तेदारों के एक समूह से लोन लिया था, जिससे उसने एक पिकअप खरीदी थी। आर्थिक समस्याओं के चलते वह लोन की किस्तों का भुगतान नहीं कर पा रहा था। आर्थिक तंगी के कारण उसने और उसके बच्चों ने इस दुखद कदम को उठाया।

वहीं जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल पर सुनील की बाइक मिली, जबकि पिता-पुत्र के शवों को नदी से निकाला गया। अभी तक पुत्री पुष्पा की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह मामला कर्ज के कारण आत्महत्या का हो सकता है। इस पूरी घटनाक्रम पर सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और मर्ग कायम किया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि भौतिक सुख-सुविधाओं के लिए लिया गया कर्ज कभी-कभी दुखद परिणाम का कारण बन सकता है।

Share:

Leave a Comment