सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- सीधी जिले में हाल ही में नियुक्त हुए जिला पंचायत सीईओ, IAS अधिकारी अंशुमन राज ने कार्यभार संभालते ही प्रशासनिक व्यवस्थाओं में बदलाव करते हुए अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। नवीन आदेश के अनुसार, जनपद पंचायत सीधी में कार्यरत सहायक यंत्री अंकित रस्तोगी की अनुपस्थिति के चलते, उनके कार्यों की जिम्मेदारी अन्य अधिकारियों को सौंपी गई है। बतादें कि राजेश पटेल, सहायक यंत्री, को जनपद पंचायत सीधी के कार्यभार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्री पटेल अब जनपद पंचायत सीधी में विभिन्न प्रशासनिक और विकास संबंधी कार्यों को देखेंगे। वहीं दूसरी ओर अतुल कुमार मिश्रा, सहायक यंत्री, को जनपद पंचायत मझौली और कुसमी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अब वे इन पंचायतों में प्रशासनिक कार्यों और परियोजनाओं की निगरानी करेंगे। इस आदेश के तहत अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से अपने नए दायित्वों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए सूचना दी गई है। प्रशासनिक स्तर पर यह कदम नवागत सीईओ अंशुमन द्वारा जिले के विकास कार्यों में तेजी लाने और पंचायतों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस बदलाव से यह साफ संकेत मिलता है कि जिला पंचायत सीधी में नई ऊर्जा और सटीकता के साथ कार्य करने की तैयारी है, जिससे क्षेत्र के विकास कार्यों को गति मिलेगी।