सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- सीधी जिले के मंत्री दिलीप जायसवाल आगामी 17 सितंबर को सीधी जिले के दौरे पर रहेंगे। अपने दौरे के दौरान "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह चमराडोल में होगी, जहां दिलीप जायसवाल स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। दोपहर बाद मंत्री हनुमानगढ़ में भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखी जाएगी। इसके साथ ही, वह हितलाभ वितरण समारोह में भाग लेंगे, जिसमें लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं के तहत सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, स्वच्छता को लेकर एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जहां स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया जाएगा। इस दौरे में सांसद डॉ. राजेश मिश्र और बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री शरदेन्दु तिवारी भी मौजूद रहेंगे।