enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रीवा दौरे के दौरान केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने जिला नि:शक्त पुर्नवास केन्द्र का किया निरीक्षण, उत्कर्ष का दिल्ली में होगा इलाज..

रीवा दौरे के दौरान केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने जिला नि:शक्त पुर्नवास केन्द्र का किया निरीक्षण, उत्कर्ष का दिल्ली में होगा इलाज..

रीवा (ईन्यूज एमपी)- केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने अपने रीवा जिले के प्रवास के दौरान जिला नि:शक्त पुर्नवास केन्द्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग उत्कर्ष मिश्रा को बैटरी युक्त ट्राई साइकिल प्रदान की तथा कहा कि उत्कर्ष का इलाज दिल्ली स्पाइन इंजुरी सेंटर में कराया जायेगा और इसमें आने वाले खर्च का वहन सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय द्वारा किया जायेगा।
केन्द्रीय मंत्री ने जिला नि:शक्त पुर्नवास केन्द्र के कृत्रिम अंग निर्माण कक्ष, फिजियो थैरेपी यूनिट एवं ऑडियोलॉजिस्ट कक्ष का निरीक्षण किया एवं वहां संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री से पुर्नवास केन्द्र के लिए लंवित अनुदान राशि एवं उन्नयन विस्तारण की मांग की गयी। केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि रीवा से मेरा व्यक्तिगत संबंध है, रीवा मेरी कर्म स्थली रहा है मैं रेडक्रास सोसायटी, जिला नि:शक्त पुर्नवास केन्द्र के उन्नयन एवं सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण सहयोग करूंगा। उन्होंने आयुक्त नगर निगम को पुर्नवास केन्द्र में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, वाइस चेयरमैन ए.के. खान, सचिव डॉ. विनोद श्रीवास्तव सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment