सीधी ( ईन्यूज एमपी ) सीधी के मानसभवन में प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के बैनर तले रिटायर्ड शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया , इस मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने एक वार फिर गुरुकुल परम्परा को अमलीजामा पहनाने पर जोर दिया है । वंही संस्था के संरक्षक नीरज शर्मा ने मात्र भाषा हिंदी बिषय पर जोर दिया है । जबकि शिक्षा जैसे क्षेत्र में भी सियासत को लेकर आयोजक डॉक्टर अजय मिश्र ने सिरे से खारिज करते हुये कहा कि कोई खेमा नही हम सब एक हैं । आगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वामित्र पाठक ने आगे कहा कि अंधकार में रोशनी जलाने का काम शिक्षक का होता है। ऐसे गुरुजनों का सम्मान करना सभी का दायित्व होता है। उन्होने कार्यक्रम के आयोजक एवं अध्यक्ष डॉ. अजय मिश्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षकों का सम्मान कराना बड़ी बात है। गुरुजनों का सम्मान होना चाहिए। पूूरे जीवन काल तक शिक्षा में जिन्होने नौनिहालों को गढऩे के काम से लेकर उच्च शिक्षा तक देते हैं। उनका सम्मान जरूरी रहता है। हम तो यह मानते हैं कि रोजगारोन्मुखी शिक्षा की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षता कर रहीं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू रामजी सिंह ने कहा कि शिक्षक का बड़ा दायित्व होता है कि वह दीपक की तरह होते हैं जो ज्ञान की रोशनी देते हैं। वहीं वरिष्ट प्राध्यापक संजय गांधी विद्यालय सीधी के सेवानिवृत्त डॉ. लहरी सिंह ने भी अपना विचार रखा। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी आरपी तिवारी,विंध्या ऐकेडमी के संस्थापक यज्ञशरण मिश्र, हाल ही में सेवानिवृत्त बीईओ लक्ष्मीकांत शर्मा , संहायक संचालक डी.एन.दुबे, सहित प्रायवेट विद्यालय के डायरेक्टरों, प्राचार्य, शिक्षकों सहित अभिभावक एवं बच्चों की काफी संख्या में उपस्थिती रही। वहीं कार्यक्रम का संचालन एशोसिएशन के संरक्षक डॉ. राजकरण शुक्ल द्वारा किया गया। वहीं एशोसिएशन के सचिव विंध्या एकेडमी के डायरेक्टर बालेन्द्र मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। बतादें कि कार्यक्रम में प्रायवेट स्कूल एशोसिएशन के संरक्षक एवं गणेश हायर सेकेण्ड्री स्कूल अमहा तथा पडऱा के डायरेक्टर नीरज शर्मा ने कहा कि 7 वर्ष पूर्व इस एशोसिएशन का गठन हुआ था। आज दो संगठन बने हैं लेकिन विचारधारा अलग है परंतु हमारी ताकत एक अलग पहचान बनाएगी। हम बेहतर काम करेंगें। संगठन ही हमारी ताकत है। शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी तो सभी मजबूत होंगे। उन्होने कहा कि इच्छाशक्ति होनी चाहिए। हम तो यह मानते हैं कि हिंदी में शिक्षा को बढ़ावा मिले जिससे बच्चों में अच्छी सीख मिलेगी। सेवानिवृत्त शिक्षक के सम्मान कार्यक्रम के सूत्रधार रहे प्रायवेट स्कूल एशोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अजय मिश्रा ने कहा कि यह संगठन वर्ष 2019 में विधिवत पंजीयन कराकर संचालन कर रही है। जिसमें कि शैक्षणिक रवैया एवं शिक्षकों का पालन सभी स्कूलें कर रही हैं। शिक्षकों के हितों के लिए यह संगठन काम करता है। आगामी दिनों में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आजके इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से आर.पी.तिवारी , लक्ष्मी कांत शर्मा , डी.एन.दुबे , राममणि शुक्ल , रमेश तिवारी , बालमीक तिवारी सहित अन्य रिटायर्ड टीचरों का साल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया ।