enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आई.ई.सी. कैम्पेनिंग के तहत कन्या शिक्षा परिसर सीधी में संगोष्ठी सह जागरूकता रैली आयोजित

आई.ई.सी. कैम्पेनिंग के तहत कन्या शिक्षा परिसर सीधी में संगोष्ठी सह जागरूकता रैली आयोजित

सीधी(ईन्यूज एमपी)--- आई.ई.सी. कैम्पेनिंग के तहत कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार जिले के पीवीटीजी ग्रामों में कैम्प आयोजित हो रहे हैं। आई.ई.सी. कैम्पेनिंग के सफल क्रियान्वयन हेतु व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा पोस्टर, बैनर, दीवार लेखन, पीएमजनमन इन्टरवेंशन कार्ड, पीएमजनमन रथ तथा संगोष्ठी के द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार 07 सितंबर को कन्या शिक्षा परिसर सीधी में सहायक आयुक्त डाॅ. डी.के. द्विवेदी द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को पीएम-जनमन की योजनाओं एवं उसके उद्देश्यों के बारे में अवगत कराया गया, ताकि व्यापक रूप से इस अभियान का प्रचार-प्रसार छात्र-छात्राओं के माध्यम से भी हो सके।

सहायक आयुक्त ने बताया कि 09 विभागों की 11 योजनाओं तथा हितग्राही मूलक योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ मिले, यही इस योजना का मूल उद्देश्य है। विद्यालय में कई छात्रायें बैगा जनजाति की अध्ययनरत है, जिनके माध्यम से उनके अभिभावकों तक पीएम-जनमन की योजनायें पहुॅचेंगी। इसके पश्चात जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य अखिलेश यादव, जनजातीय कार्य विभाग के मंडल संयोजक राजेश प्रसाद पटेल, उपयंत्री देवेन्द्र कुशवाहा, कनिष्ठ लेखा अधिकारी यू.एस.डी. दुबे, विद्यालय के शिक्षक एवं परिसर की छात्रायें उपस्थित रही।

Share:

Leave a Comment