इंदौर ( ईन्यूज एमपी) 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव के लिए खजराना गणेश मंदिर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। यहां पिछले 15 दिनों से तैयारीयां चल रही हैं। भक्तों को आसानी से गणेश जी के दर्शन हो सके इसके लिए सारी व्यवस्थाएं की जा रही है भगवान गणेश जी को इस बार भी शुद्ध देशी घी से बने सवा लाख क्विंटल का भोग अर्पित किया जाएगा। बाद में इन मोदक को दर्शनार्थियों में वितरित किया जाएगा। सवा लाख मोदक बनाने का काम पिछले 8 दिनों से मंदिर परिसर में चल रहा है। इन मोदक को बनाने का काम प्रबंध समिति द्वारा कराया जा रहा है जबकि मोदक बनाने में लगने वाली पूरी सामग्री भक्त मंडल द्वारा प्रदान की गई है । पहले दिन सवा लाख मोदक का भोग लगाने के बाद प्रतिदिन अलग-अलग खाद्य सामग्री से बने लड्डू का 10 दिनों तक भोग गणेश जी को अर्पित किया जाएगा।