enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कैबिनेट का बड़ा फैंसला मध्यप्रदेश में 313 वृंदावन गांव को मिली हरी झंडी....

कैबिनेट का बड़ा फैंसला मध्यप्रदेश में 313 वृंदावन गांव को मिली हरी झंडी....

भोपाल ( ईन्यूज एमपी) मध्य प्रदेश की मोहन कैबिनेट की बैठक में आज एक एक वृन्दावन गांव लागू किये जाने का निर्णय लिया गया है । जानकारी के अनुसार 313 गांव चिन्हित किये गये हैं ।

बतादें कि गौपालन, गौशाला, शत-प्रतिशत सोर उर्जा , शत प्रतिशत शौचालय, औषधीय पौधे लगाए जाएंगे जिसकी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग कार्ययोजना तैयार करेगा । वंही सभी निकायों में गीताभवन खुलेंगे जिसकी कैबिनेट ने प्रस्ताव को मंजूरी देदी है । वंही गीताभवनों में लाइब्रेरी पर खास फोकस रहेगा । कैबिनेट ने पीएम मोदी और रेल मंत्री का धन्यवाद भी ज्ञापित किया है ।


उल्लेखनीय है कि सालभर अहिल्याबाई पर आधरित कार्यक्रम व
अहिल्याबाई जयंती समिति का गठन होगा ,

जावद और नीमच में सिंचाई परियोजना में 4197 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है जिसमें
ढ़ाई लाख एकड़ में सिंचाई होगी ।
सागर और रीवा में अगली रीजनल इंडस्ट्रीयल काॅन्क्लेव का भी निर्णय लिया गया । नर्मदापुरम में 227 एकड़ में रिमूवल एनर्जी परियोजना की स्वीकृति दी गई है , वंही 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा , मुरैना में फुटवेयर एसेसरीज पार्क बनाने सम्बंधित 111 करोड़ की लागत से पार्क बनेगा ।

Share:

Leave a Comment