enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मोदी कैविनेट में एमपी को मिली बड़ी सौगात , सीएम यादव ने जताया आभार ....

मोदी कैविनेट में एमपी को मिली बड़ी सौगात , सीएम यादव ने जताया आभार ....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर-मुम्बई नई रेल लाइन की मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति प्रदेश के नागरिकों की ओर से आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि इस बहुप्रतिक्षित रेल लाइन से महाराष्ट्र के श्रद्धालु और पर्यटक बड़ी संख्या में उज्जैन स्थित महाकाल के दर्शन के लिए आ जा सकेंगे। विकास के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे और अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिलेगा। गत 50 वर्ष से यह स्वीकृत लंबित थी। यह नया रेल नेटवर्क मध्यप्रदेश के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा।

प्रदेश के 6 जिलों को जोड़ेगी नई रेल लाइन

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कैबिनेट ने आज 18036 करोड़ लागत की मुम्बई- इंदौर नई रेल लाइन को स्वीकृति दी है। कुल 309 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन में 30 नए रेलवे स्टेशन बनेंगे। यह रेल लाइन प्रदेश के 6 जिलों को जोड़ते हुए इंदौर से मनमाड को जोड़ेगी।

मध्यप्रदेश के जिलों के उत्पाद पहुंचेंगे महाराष्ट्र

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि व्यापार व्यवसाय की दृष्टि से यह रेल लाइन मील का पत्थर सिद्ध होगी। मध्यप्रदेश का महाराष्ट्र से संबंध अधिक गहरा होगा। रेल के साथ सड़क और हवाई मार्ग का लाभ भी मिलेगा। यही नहीं मध्यप्रदेश बंदरगाहों से सीधा जुड़ेगा जिससे बड़वानी जैसे जनजातीय बहुल जिले जो इस सुविधा से वंचित थे, लाभ प्राप्त कर सकेंगे। मालवा और निमाड़ अंचल से बाजरा और प्याज के साथ ही अन्य उत्पाद महाराष्ट्र भेजे जा सकेंगे। प्रत्यक्ष रूप से रोजगार और व्यापार में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के नागरिकों को मिलने जा रही इस महत्वपूर्ण सुविधा के लिए बधाई दी है।

Share:

Leave a Comment