सीधी( ईन्यूज एमपीवी) कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार 23 अगस्त से पी.व्ही.टी.जी. बैगा बसाहटों / पंचायतों में सतत कैम्प लगाये जा रहे है तथा विभिन्न विभाग के अधिकारी भी सेचुरेशन कैम्पों में पहुंचकर योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इसी सिलसिले में आज सीधी विकासखण्ड के कोचिला एवं कारीमाटी में आयोजित पीएम जनमन कैम्पों. का भ्रमण डॉ. डी. के. द्विवेदी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सीधी द्वारा किया गया। ग्राम कोचिला में आधार आपरेटर पीएम जनमन बैंक खाता कैम्प एवं आयुष्मान कार्ड बनानें के लिए आशा कार्यकर्ता तथा कैम्प में पंचायत सचिव रोजगार सहायक पटवारी एवं नोडल अधीक्षक आदि उपस्थित थे। कैम्प में जिनका आधार जाति प्रमाण पत्र आयुष्मान कार्ड एवं बैंक खाता नहीं खुला है वे हितग्राही कैम्पों में उपस्थित थे। इसके पश्चात सहायक आयुक्त द्वारा ग्राम पंचायत कारीमाटी में आयोजित कैम्प का भ्रमण कर सेचुरेशन कैम्प का अवलोकन किया गया जहाँ पर आधार आपरेटर आशा कार्यकर्ता सचिव रोजगार सहायक तथा नोडल अधीक्षक कैम्प में उपस्थित पाये गये। सहायक आयुक्त डॉ. डी. के. द्विवेदी ने पी.व्ही.टी. जी. बैगा परिवारों से चर्चा कर उन्हें कैम्प् में पीएम. जनमन योजना का शत प्रतिशत लाभ लिये जानें की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि आप लोग 09 विभागों की 11 सेवाओं तथा हितग्राही मूलक योजनाओं से शत प्रतिशत लाभान्वित हों कैम्पों में पीएम. जनमन रथ द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। आई.ई.सी. कैम्पेनिंग के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी पी.एम. जनमन अपर कलेक्टर राजेश शाही द्वारा 05 गावों में 01 वालेन्टियर भी नियुक्त किया गया है जो ग्रामों में जाकर योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर रहे हैं। कैम्पों के भ्रमण में सहायक आयुक्त डॉ. डी.के. द्विवेदी के साथ विभाग के क्षेत्र सयोंजक एन. के. एस. मरकाम तथा मंण्डल सयोंजक शश राजेश पटेल भी मौजूद रहे।