भोपाल(ईन्यूज एमपी)--- नगर निगम परिषद की 10वीं बैठक शुक्रवार को आईएसबीटी स्थित कार्यालय के सभागार में आयोजित होगी। इस बैठक में खासकर दो मुद्दों पर चर्चा होगी। नगर निगम अपनी दुकानों की छतों को किराए पर देगा। दूसरा मुद्दा- 10 नंबर मार्केट में मल्टीलेवल पार्किंग और दुकानें बनाई जाएंगी। हालांकि बैठक हर बार की तरह इस बार भी हंगामेदार रहने के आसार हैं। दरअसल विपक्ष का कहना है कि परिषद की बैठक के एजेंडे में जनहित के मुद्दे शामिल नहीं किए गए हैं। इसको लेकर विपक्षी दल कांग्रेस के पार्षदों ने महापौर का घेराव करने की तैयारी की है। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने बताया कि एजेंडे में सड़क, सीवेज, जलभराव समेत अन्य कई जनहित के मुद्दों को शामिल करने के लिए निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी को ज्ञापन सौंपा था। इसके बावजूद एजेंडे में कोई भी जनहित का मुद्दा शामिल नहीं किया। कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया है कि एजेंडे में सिर्फ सामान की खरीदी-बिक्री और नामकरण पर ही चर्चा करने के लिए नहीं आते। शहर की सड़कें उखड़ी हुई हैं। स्ट्रीट डॉग्स, बेसहारा गोवंश का भूखा मरना, तस्करी का मामला भी सामने आ चुका है। बावजूदऐसे जनहित के मुद्दों को बैठक में शामिल नहीं किया गया। इन प्रस्तावों को मिलेगी हरी झंडी - निगम स्वामित्व की किराए एवं लीज पर आवंटित दुकानों की छतों को किराए पर दिया जाएगा। इससे निगम की आय बढ़ेगी। - 10 नंबर मार्केट में भूमि का आवंटन होने के बाद अब पीपीपी मोड पर मल्टीलेवल पार्किंग और दुकानों का निर्माण किया जाएगा।