सीधी(ईन्यूज एमपी)--- आईईसी कैम्पेनिंग के तहत 23 अगस्त से अनवरत बैगा बसाहटों में कैम्प लगाये जा रहे हैं। 29 अगस्त को सीधी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खाम्ह और चौफाल पवाई, रामपुर नैकिन विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुशमहर, मझौली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चमराडोल और चंदोहीडोल, कुसमी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खरबर और सिहावल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बघोर में कैम्प लगाया गया है। कैम्पों में पी.एम.जनमन रथ भी पहुंच रहा है जिसके माध्य्म से योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। कैम्प में प्रतिदिन आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र के फार्म भरे जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त अन्य योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया गया तथा जिन हितग्राहियों को उक्त योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उन्हें प्रेरित कर कैम्प में लाया जा रहा है। कैम्पों में आधार आपरेटर, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, ऑगनवाडी कार्यकर्ता, हल्का पटवारी व नोडल अधीक्षक उपस्थित रहते है। कैम्पों में जन प्रतिनिधियों के साथ ही जिला अधिकारी भी पहुंच रहे हैं।