enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पीएम जनमन अभियान के आईईसी कैम्पेनिंग के तहत प्रचार रथ रवाना

पीएम जनमन अभियान के आईईसी कैम्पेनिंग के तहत प्रचार रथ रवाना

सीधी(ईन्यूज एमपी)---  प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान आई.ई.सी. कैम्पेनिंग के तहत सांसद डॉ राजेश मिश्रा, आयुक्त निःशक्तजन कल्याण संदीप रजक तथा कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पी.एम.जनमन रथ 05 पी.व्ही.टी.जी. आदर्श ग्रामों (करवाही, पाॅड, टंसार, कठार एवं बारी कोठार) के साथ पी.व्ही.टी.जी. बैगा बाहुल्य ग्रामों का भ्रमण करेगा।

देश के 18 राज्यों की 75 विशेष पिछडी जनजाति के लिये अद्योसंरचनात्मक विकास एवं सामाजिक आर्थिक पिछड़ापन को दूर करने हेतु यह योजना क्रियान्वित की गई है। सीधी जिले में विशेष पिछडी जनजाति बैगा जनजाति है जो 05 विकासखंडों के 174 ग्रामों में निवासरत हैं जिनकी जनसंख्या 33752 है। योजना अन्तर्गत 09 विभागों की 11 सेवाओं को सम्मिलित किया गया है जिसमें सबको पक्का घर, हर घर नल से जल, गाॅव गाॅव तक सड़क, हर घर बिजली, शिक्षा के लिए हास्टल, कौशल विकास, दूर दराज गाॅवों तक मोबाईल मेडिकल यूनिट, सबको पोषण, उन्नत आजीविका, दूर दराज गाॅवों तक मोबाईल नेटवर्क इसके अतिरिक्त हितग्राही मूलक योजनाओं में आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, पी.एम.किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं में शत प्रतिशत लाभान्वित किया जाना है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुश्री पूजा सिंह कुशराम, अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी राजेश शाही के अतिरिक्त विभागीय अधिकारी सहायक आयुक्त डाॅ.डी.के.द्विवेदी आदि उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment