भोपाल(ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल के निर्देशन पर रीवा के इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन मध्य प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम, सिरमौर चौराहा, रीवा में दिनांक 29 अगस्त को किया जाएगा, बताया गया है कि रीवा क्षेत्र में पहली बार मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल "श्री अरबिंदो हॉस्पिटल, इंदौर द्वारा रीवा में तीन दिन निःशुल्क सुपरस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर दिनांक 29 अगस्त से 31 अगस्त तक प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक लगाया जाएगा इस शिविर में सहयोगी संस्थाएं जिला प्रशासन रीवा, शासकीय मेडिकल कॉलेज SGMH रीवा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रीवा शामिल हैं। इन रोगों की जांच और उपचार की मिलेगी सुविधा। इस शिविर में कैंसर रोग एवं सर्जरी महिला कैंसर, स्तन कैंसर, हड्डियों का कैंसर सर्जरी, रोबोटिक सर्जरी रोबोटिक घुटना एवं कुल्हा प्रत्यारोपण शिशु पैट रोग, शिशु हार्मोन रोग नवजात शिशु रोग बाल चिकित्सा सर्जरी शिशु मस्तिश्क रोग हृदय रोग और सर्जन, बैरिएट्रिक शिशु हृदय रोग शिशु कैंसर रोग न्यूरोलॉजी एवं न्यूरोसर्जरी, मूत्र रोग, पैट रोग, किडनी रोग, मधुमेह हामर्मोन सम्बन्धित रोग, स्त्री रोग और बांझपन नेत्र रोग, त्वचा रोग नाक कान गला दंत रोग और अन्य बीमारियों की जांच एवं उपचार विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा इस शिविर में खासकर महिलाओं में कैंसर का परामर्श, इन्वेस्टीगेशन के लिए स्तन कैंसर और महिला कैंसर के लिए जांच और उपचार की व्यवस्था शिविर में उपलब्ध रहेगी। शिविर में मिलेगी अनेक जांच सुविधाएं सुपर स्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर में मैमोग्राफी, कोल्पोस्कॉपी, सोनोग्राफी, इको, एक्स-रे, ईसीजी, ऑडियोमेट्री, पेप्समीयर, बायोप्सी, डेंटल, सभी नियमित पैथोलॉजी जांच आदि उपलब्ध रहेगी इसके अलावा आयुष्मान कार्डधारकों के लिए "निशुल्क सर्जरी सुविधा और सभी मरीजों का इलाज सरकारी मेडिकल कॉलेज रीवा और श्री अरबिंदो अस्पताल, इंदौर में किया जाएगा, शिविर लगने से पहले मरीज इस नंबर पर 9575839011,9589130244 पंजीयन कराएं जिससे कि समय पर जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध हो पाए।