भोपाल ( ईन्यूज एमपी) रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन आज 28 अगस्त को मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के फाइव स्टार होटल से हो रहा है , यंहा पर विदेशी मेहमानों को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा रुकने की व्यवस्था की गई है । बतादें कि VIP रूट पर पुलिस का कड़ा पहरा देखा जा रहा है यंहा 500से अधिक पुलिस के जवान और अधिकारी सुरक्षा में तैनात हैं , राजमाता विजयाराजे कृषि विश्वविद्यालय सभागार में यह आयोजन आयोजित है । जंहा पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित प्रदेश के कई कैबिनेट के कई मंत्री होंगे कॉन्क्लेव में शामिल हैं । उल्लेखनीय है कि देश और विदेश के उद्योगपतियों से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे 121 मीटिंग करेंगें व प्रदेश में उद्योगों को बढावा देंगें । ग्वालियर संभाग की 10 औद्योगिक इकाइयों सहित प्रदेश की 22 इकाइयों का आज यंहा वर्चुअल लोकार्पण और भूमि पूजन के साथ ही MP पोर्टल भी लांच होगा ।