बिलासपुर(ईन्यूज एमपी)--- श्रीखाटू श्याम मंदिर, घोंघा बाबा मंदिर परिसर में सोमवार 26 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट और उनकी टीम द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें बच्चों के लिए श्री कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता, भजन संध्या और भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का आयोजन शामिल है।मंदिर ट्रस्ट के अनुसार इस वर्ष भी आनंदकंद सच्चिदानंद भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव भव्यता से मनाया जाएगा। इसमें फूल बंगला, राजसी श्रृंगार, छप्पन भोग और श्री कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन तीन आयुवर्गों में किया गया है। कोलकाता से आए कारीगरों द्वारा बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया जा रहा है। इसके साथ ही महाआरती, प्रसाद वितरण और मध्यरात्रि भगवान श्री कृष्ण के जन्म की मंगल घड़ी में आतिशबाजी भी होगी।आज दोपहर तीन बजे से श्रीकृष्ण सजाओ प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें 10 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। शाम 7:30 बजे से श्रीश्याम भजनोत्सव व श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की शुरुआत होगी, जिसमें देवघर बाबा धाम से आए भजन गायक मनोज अजीत अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा भव्य राजसी शृंगार, फूल बंगला, अद्भुत दरबार की सेवा, मनमोहक विद्युत सज्जा, छप्पन भोग, राजभोग और महाआरती इस आयोजन की विशेषताएं होंगी।