सीधी(ईन्यूज एमपी)--- प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान आई.ई.सी. कैम्पेनिंग का शुभारम्भ करते हुए अपर कलेक्टर राजेश शाही ने जिले के पत्रकारों से पीएम जनमन महाअभियान के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की तथा महाअभियान की सफलता के लिए सहभागिता की अपील की। अपर कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) भारत सरकार का सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। इस योजना की शुरूआत जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर दिनांक 15.11.2023 को हुई थी। देश के 18 राज्यों की विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए अधोसंरचनात्मक विकास एवं सामाजिक आर्थिक पिछड़ापन दूर करनें के लिए यह योजना क्रियान्वित की गई है। म.प्र. में 03 विशेष पिछड़ी जनजातियाँ यथा बैगा, भारिया तथा सहरिया को चिन्हित किया गया है जो 22 जिलों में निवासरत हैं। सीधी जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा जनजाति है, जो 05 विकासखण्डों के 111 ग्राम पंचायतों के 174 ग्रामों में निवासरत है, जिनकी जनसंख्या 33752 है। योजनांतर्गत भारत सरकार के 09 मंत्रालयों/ विभाग (ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, उर्जा विभाग, जलशक्ति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, नवकरणीय उर्जा विभाग, दूर संचार विभाग) से संबंधित 11 सेवाएँ यथा सब को पक्का घर, हर घर नल से जल, गाँव-गाँव तक सड़क, हर घर बिजली, शिक्षा के लिए छात्रावास, दूरस्थ गाँवों तक मोबाइल मेडिकल यूनिट, ऑगनवाड़ी केन्द्र, वन धन विकास केन्द्र, दूरस्थ गाँवों तक मोबाइल नेटवर्क शामिल है। उपरोक्त 11 महत्वपूर्ण क्षेत्रों के अतिरिक्त आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड आदि सेवाओं से पी.व्ही.टी.जी. परिवारों को शत प्रतिशत लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य है। उक्त सेवाओं का शत प्रतिशत लाभ बैगा जनजातियों को मिले इसके लिए भारत सरकार द्वारा दिनांक 23.08.2024 से 10.09.2024 तक आई.ई.सी. कैम्पेनिंग तथा लाभार्थी सेचुरेशन कैम्प आयोजित किये जाने का निर्देश दिया गया है। दिनांक 23.08.2024 को आई. ई.सी. कैम्पेनिंग का शुभारम्भ हो रहा है, आई.ई.सी. कैम्पनिंग के माध्यम से कैम्पों का आयोजन कर शत प्रतिशत पी.व्ही.टी.जी. बैगा परिवारों का आधार कार्ड, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आदि बनाया जाना है। सीधी जिले में 05 विकासखण्डों में कुल 122 कैम्प, उक्त समयावधि में लगाये जायेगें इसके अतिरिक्त योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जानें हेतु वाल पेटिंग, नुक्कड़ नाटक, पम्पलेट वितरण, इन्टरवेन्शन कार्ड का वितरण तथा प्रमुख स्थानों पर बैनर लगाये जाने हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पी. व्ही.टी.जी. बसाहटों में सिकल सेल परीक्षण के कैम्प भी आयोजित किये जायेगें। अपर कलेक्टर ने बताया कि सीधी जिले में जनधन बैंक खाता, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि तथा राशन कार्ड में शतप्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो गई है। आधार कार्ड और जाति प्रमाण पत्र में लगभग 98 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त हो गया है। आयुष्मान कार्ड का 74 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त हो गया है। शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए सतत रूप से प्रयास किये जा रहे हैं। पत्रकार वार्ता में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डीके द्विवेदी, जिला जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मिश्रा सहित जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।