सीधी(ईन्यूज एमपी)--- सोन नदी में पत्नी के छलांग लगाने के बाद पति भी कूद गया। पत्नी को बचाने के लिए पति ने भी कूद गया। गांव वालों ने पति को बचा लिया है तो वहीं पत्नी को ढूंढने के लिए टीम जुटी हुई है।मंगलवार की शाम को पुष्पा कोल 24 वर्ष ने अपने पति मदन कोल निवासी देवरी थाना बहरी से किसी बात से नाराज होने के कारण जिस वक्त वो अपने पति के साथ ही मोटरसाइकिल से सिहावल मायके से अमिलिया लौट रही थी। अमिलिया के मार्ग पर सोन नदी के जोगदहा पुल से गुजर रही थी उसी दौरान वो मोटरसाइकिल से उतरी और सोन नदी में पुल से छलांग लगा दी। जिसे दहशत में आए पति ने भी अपनी मोटरसाइकिल रोककर पत्नी को बचाने के लिए पुल से ही नदी में छलांग लगा दी।प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल बहरी एवं अमिलिया थाना को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आनन-फानन में बचाव कार्य प्रारंभ किया गया। बचाव दल ने पति को बचा लिया। पत्नी की रात हो जाने के कारण कोई पता नहीं चल सका है।बुधवार की सुबह फिर से लापता महिला की तलाश एनडीआरएफ की टीम सुबह तकरीबन 9 बजे घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल महिला का भी कोई पता नहीं लग सका है। पानी का तेज बहाव होने की वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला काफी दूर तक चली गई होगी या फिर घड़ियाल अभ्यारण होने की वजह से घड़ियाल का शिकार भी बन सकती है।