सीधी(ईन्यूज एमपी)--- त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के ज्ञाप दिनांक 07.08.2024 द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी कर उक्त निर्वाचन को सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद पंचायतों के लिये रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत सीधी के लिए जान्हवी शुक्ला प्रभारी तहसीलदार गोपद बनास को रिटर्निंग आफिसर एवं निवेदिता त्रिपाठी नायब तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सिहावल के लिए शशी गौतम प्रभारी नायब तहसीलदार सिहावल को रिटर्निंग आफिसर एवं दिनेश तिवारी प्रभारी नायब तहसीलदार सिहावल को सहायक रिटर्निंग आफिसर, कुसमी के लिए नारायण दास प्रभारी नायब तहसीलदार कुसमी को रिटर्निंग आफिसर एवं सोने सिंह प्रभारी नायब तहसीलदार कुसमी को सहायक रिटर्निंग आफिसर तथा रामपुर नैकिन के लिए नितिन कुमार झोड़ तहसीलदार रामपुर नैकिन को रिटर्निंग आफिसर एवं डाॅ. सुदामा प्रसाद कोल प्रभारी नायब तहसीलदार रामपुर नैकिन को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। जारी आदेशानुसार म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये निर्वाचन कार्यक्रम एवं निर्देशों के अनुसार निर्वाचन कार्य निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु रिटर्निंग आफिसर पूर्ण रूपेण उत्तरदायी होंगे।