सीधी(ईन्यूज एमपी)--- हर वर्ष बड़े ही धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है । रक्षा बंधन का पर्व श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस बार यह त्यौहार 19 अगस्त 2024 को मनाया गया, भद्रा काल होने से बहनों ने भाइयों को दोपहर 01:30 के बाद राखी बांधी । यह एक पर्व तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भाई और बहन के अटूट प्रेम और बंधन का भी प्रतीक है। यही वजह है कि प्रतीक के तौर पर बहनें अपने भाई की कलाई पर कच्चा धागा बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं और भाई उनके सुरक्षा का संकल्प लेते हुए उन्हें यथाशक्ति भेंट प्रदान करता है ।