enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्‍जैन में किया धर्मस्व विभाग के राज्य कार्यालय का उद्घाटन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्‍जैन में किया धर्मस्व विभाग के राज्य कार्यालय का उद्घाटन

उज्जैन(ईन्यूज एमपी)--- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के भवन में खुले धर्मस्व विभाग के राज्य कार्यालय का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव आज शाम भगवान महाकाल की परंपरागत पांचवीं सवारी (श्रावण मास) में सम्मिलित होंगे। इस बार मुख्यमंत्री पूरे डेढ़ महीने बाद अपने गृह नगर उज्जैन आए हैं। पिछली बार वे 6 जुलाई को नगर निगम की कपिला गोशाला में रखे गोसंवर्धन कार्यक्रम में आए थे।
उल्‍लेखनीय है कि धर्मस्व विभाग का कार्यालय का संचालन उज्जैन शहर से होना न केवल उज्जैन बल्कि मालवा-निमाड़ अंचल के सभी मंदिरों के लिए शुभ संकेत है। मप्र धर्मस्व विभाग मंदिरों का जीर्णोद्धार करने के साथ ही मप्र में धर्मशाला का निर्माण, पुजारियों की नियुक्ति, पुजारियों की पदस्थापना और मानदेय वितरण का कार्य भी करता है।इसके साथ ही धर्मस्‍व विभाग मध्यप्रदेश तीर्थ-स्थान एवं मेला प्राधिकरण के माध्यम से राज्‍य के तीर्थ-स्थलों एवं अतिप्रसिद्ध मेलों की उचित व्यवस्था के लिए अनुदान भी उपलब्ध कराता है। धर्मस्‍व विभाग का वार्षिक बजट 100 करोड़ रुपये है।

उल्‍लेखनीय है कि इसी वर्ष 1 जुलाई को मध्य प्रदेश का धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का मुख्यालय राजधानी भोपाल से उज्जैन स्थानांतरित करने की अधिसूचना जारी की गई थी।

Share:

Leave a Comment