enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व की दी शुभकामनाएं 

कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व की दी शुभकामनाएं 

सीधी(ईन्यूज एमपी)--- कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान उपस्थित शासकीय सेवकों ने राष्ट्रगान की सुमधुर ध्वनि में शहीदों के बलिदानों को याद कर पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों के निर्वहन के प्रण को सुदृढ़ किया। कलेक्टर सोमवंशी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनायें दी तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को संकल्प दिलाया।

कलेक्टर ने कहा कि अपने रोजमर्रा की जिम्मेदारियों तथा भाग-दौड़ में कई बार हम अपने मूल पथ से भटक जाते हैं। इस कारण राष्ट्रीय पर्वों का महत्व हमारे लिए बढ़ जाता है। शासकीय सेवक और देश के नागरिक के रूप में हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे। कोई भी व्यक्ति जानकारी या पहुंच के अभाव में योजनाओं के हितलाभ से वंचित नहीं रहे। कलेक्टर ने कहा कि हमें गरीब एवं वंचित वर्ग तक शासन की योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पहल करने की आवश्यकता है। हमारी सफलता इस बात पर निर्भर है कि हमने कितने लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएं हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी को आत्म विश्लेषण करने तथा देश की प्रगति में योगदान देने के लिए कहा है।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेश शाही, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश कुमार शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment