सीधी(ईन्यूज एमपी)--- 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले भर में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालयों में विशेष मध्यान्ह भोजन आयोजित किए गए। मुख्य कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पनवार में आयोजित किया गया, जिसमें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्दिलीप जायसवाल सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस का गरिमामय आयोजन करना कोई कर्मकाण्ड नहीं है बल्कि यह हमें स्मरण कराता है कि हजारों वर्ष गुलामी के बाद भारत मां के सच्चे सपूतों ने बिना चिन्ता किए अपने प्राणों की आहुति दी है तब जाकर हमें यह स्वतंत्रता प्राप्त हुई है। आज विश्व में कई देशों में अस्थिरता है, अपने देश की अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने के लिए हमें अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा वीर शहीदों के त्याग और कुर्बानी को सदैव याद रखने की आवश्यकता है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देश की आन बान शान है। हमारा देश सुरक्षित है तभी हम सब सुरक्षित हैं। देश हमारा समृद्ध और खुशहाल हो इसके लिए बच्चों को राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत शिक्षा मिले। बच्चों के रोम-रोम में राष्ट्र के प्रति समर्पण हो जिससे वह जिस क्षेत्र में जाएं पूरे समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक सबसे पवित्र कार्य करते हैं। शिक्षक ही राष्ट्र के निर्माता है। बच्चों को अच्छा इंसान बनाने का काम भी शिक्षक ही करते हैं। उन्होने कहा कि विद्यालयों का संचालन सही ढंग से हो यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। जो बच्चे कमजोर हैं उनके प्रति विशेष ध्यान रखने की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डाॅ. राजेश मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी तथा उन्होने कहा कि हमें यह स्वतंत्रता अनगिनत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और समर्पण के कारण मिली है। इस देश की अखंडता को बनाये रखने के लिए वीर शहीदों ने अपने प्राणों को न्यौछावर किया है। अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठा से निर्वहन करना, देश की प्रगति और उन्नति में अपना योगदान देना ही सच्चे अर्थों में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि होगी। विधायक सीधी रीती पाठक ने कहा कि आज वीरों की शहादत को नमन करने का दिन है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव जी की मंशा है कि विद्यालयों में राष्ट्रीय पर्वों के माध्यम से भावी पीढ़ी के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत हो। प्रत्येक बच्चे के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि हो। हमारा जज्बा ऐसा हो कि हम देश के भविष्य के निर्माण के लिए तथा देश की रक्षा के लिए समर्पित हों। भारत माता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, जनपद अध्यक्ष सीधी धर्मेंद्र सिंह परिहार द्वारा संबोधित करते हुए उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष सुमन सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री प्रदीप शुक्ला, सरपंच मनुआ लाला कोल, गणमान्य नागरिक देव कुमार सिंह चौहान, के.के. तिवारी, इन्द्रशरण सिंह चैहान, लालचन्द्र गुप्ता, अमलेश्वर चतुर्वेदी सहित गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। साथ ही कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक रविन्द्र वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर राजेश शाही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास श्री नीलेश कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ पीएल मिश्रा, जिला परियोजना समन्वयक राजेश कुमार तिवारी सहित अधिकारीगण, शिक्षक तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे