सीधी(ईन्यूज एमपी)-- उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस सीधी में बालिका सम्मान एवं संवाद समारोह का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में रवींद्र भवन भोपाल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण महाविद्यालय के छात्राओं एवं शैक्षणिक स्टाफ को महाविद्यालय में दिखाया गया। आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य पी. के. सिंह, प्राध्यापक डॉ. आर. बी. एस. चैहान, आर. एन. स्वर्णकार, . अरुणा सिंह, अखिलेश शर्मा, अनिल सिंह, विनोद कुमार प्रजापति, . नागेंद्र सिंह, अश्वनी कुमार द्विवेदी, . दिवाकर सिंह, डॉ. उमेश कुमार विश्वकर्मा, . सिद्धार्थ वर्मा, . रामसुरेश भारती, . बृजेश सिंह, . राजेश विश्वकर्मा, . विभा कुशवाहा, . संजय द्विवेदी, प्रमोद द्विवेदी एवं अन्य शैक्षणिक स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. अरुणा सिंह ने छात्राओं को महाविद्यालय में छात्राओं हेतु संचालित गतिविधियों तथा योजनाओं पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्राचार्य . पी.के.सिंह ने अपने उद्बोधन में छात्राओं से आह्वान किया कि आप सब सम्मानित होने वाली छात्राएं एवं अन्य उपस्थित छात्राओं का महाविद्यालय में अनुशासन, स्वच्छता, खेल, शैक्षणिक वातावरण एवं अन्य गतिविधियों में महाविद्यालय की अन्य छात्राओं को भाग लेने हेतु प्रेरित करने का दायित्व बढ़ गया है। महाविद्यालय में बालिकाओं का सम्मान केवल आज कार्यक्रम में नहीं अपितु प्रतिदिन रखा जाएगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय की आठ बालिकाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्थान रखने पर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत समस्त बालिकाओं ने ‘‘संवाद कार्यक्रम‘‘ अंतर्गत अपनी विधा से संबंधित जानकारी एवं प्रस्तुति प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की छात्रा अनुराधा मिश्रा (कुश्ती एवं कबड्डी), स्वाति सिंह चैहान (खो खो एवं एथलेटिक्स), प्राची सिंह चैहान(क्रिकेट ), आंचल सिंह (रंगोली ), रेशु सिंह (गायन एवं यूथ महापंचायत ), स्नेहल सिंह (वाद विवाद), खुशी सोनी (नाटक) एवं वर्षा सोनी (नाटक) को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन . अनिल कुमार सिंह प्राध्यापक अंग्रेजी ने किया तथा कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अरुणा सिंह तथा समस्त आयोजन . रविंद्रनाथ सिंह क्रीड़ा अधिकारी ने किया।