enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बड़ी खबर: आधी रात को मोहन सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 47 IAS-IPS इधर से उधर, हर्षल पंचोली बने कलेक्टर, मऊगंज..

बड़ी खबर: आधी रात को मोहन सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 47 IAS-IPS इधर से उधर, हर्षल पंचोली बने कलेक्टर, मऊगंज..

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मोहन सरकार ने शनिवार देर रात एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल का ऐलान किया, जिसके बाद आदेश जारी कर दिया गया है. मध्यप्रदेश में शनिवार देर रात 47 आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिसमें 7 जिलों के कलेक्टर और 7 एसपी शामिल हैं. गृह विभाग द्वारा देर रात ये आदेश जारी किया गया है.

7 जिलों के कलेक्टर बदले
मध्य प्रदेश में 26 IAS अफसरों तबादला किया गया है. विदिशा, शहडोल, मंडला, राजगढ़, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, और नीमच जिले के कलेक्टरों को बदला गया है. इन जिलों में नई नियुक्ति की गई है.

इन जिलों में एसपी बदला
वहीं 21 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है, जिसमें 7 जिलों के एसपी शामिल हैं. रायसेन, मुरैना, अनूपपुर, पांढुर्णा, मऊगंज, बालाघाट, और मंदसौर जिलों में एसपी का ट्रांसफर किया गया है.

इन अफसरों का तबादला
1992 बैच के अधिकारी डीसी सागर को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी), पुलिस मुख्यालय, भोपाल बनाया गया है, वे फिलहाल शहडोल के पुलिस महानिदेशक हैं. वहीं डीसी सागर की जगह 2006 बैच के अनुराग शर्मा को शहडोल का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. पर्यावरण नियोजन एवं सामान्य संगठन के कार्यपालक संचालक के संजीव सिंह को भोपाल संभाग का कमिश्नर बनाया गया है.
इन कलेक्टरों का तबादला
नीमच कलेक्टर दिनेश जैन को पंचायत एवं ग्रामीण विकास का अपर सचिव बनाया गया है जबकि उनकी जगह हिमांशु चंद्रा अब नीमच कलेक्टर होंगे. चंद्रा फ़िलहाल भोपाल में अपर कलेक्टर हैं. वहीं शहडोल कलेक्टर तरुण भटनागर की जगह अब केदार सिंह नए कलेक्टर होंगे. इसके अलावा विकास मिश्रा की जगह अब हर्ष सिंह डिंडोरी के नए कलेक्टर होंगे. ⁠गिरीश कुमार मिश्रा को बालाघाट से हटाकर राजगढ़ कलेक्टर बना दिया गया है. वहीं आईएएस आशीष वशिष्ठ की जगह हर्षल पंचोली को अनूपपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है. मंडला कलेक्टर सलोनी सिडाना को हटाकर उनकी जगह सोमेश मिश्रा को मंडला के नए कलेक्टर नियुक्त किए गए है. वहीं बुद्धेश कुमार वैद्य की जगह रोशन कुमार सिंह विदिशा के नए कलेक्टर बनाये गए हैं. बालाघाट के नए कलेक्टर मृणाल मीना बनाए गए है.

Share:

Leave a Comment