बिलासपुर(ईन्यूज एमपी)-- नागपंचमी का पर्व कल शुक्रवार को मनाया जाएगा। सनातन धर्म में इस दिन का विशेष महत्व है। इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है और सुख-समृद्धि व खुशहाली के लिए प्रार्थना की जाती है। भक्त इस दिन नागदेवता का अभिषेक करते हैं। शिवालयों में पूजा-अर्चना करने बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ेगी। शहर में उत्सव मनेगा। सावन माह के चलते इस दिन शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी। लोग शिवलिंग पर दूध, फूल और नाग-नागिन की प्रतिमाएं चढ़ाएंगे।व्यंकटेश मंदिर में भगवान को झूला झुलाने की परंपरा भी इस दिन से शुरू होगी। शाम छह बजे से भगवान को झूले पर बिठाया जाएगा और भजन-कीर्तन का आयोजन होगा। इसके बाद भगवान को खीर-पूरी का भोग लगाकर उन्हें लोरी सुनाई जाएगी।चौरसिया समाज के लिए यह दिन खास है, क्योंकि नाग को उनके कुल देवता के रूप में पूजा जाता है। इस दिन विशेष पकवान जैसे दाल-बाटी और चूरमा बनाकर वितरण किया जाएगा। नागपंचमी पर इन सभी आयोजनों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी। जिससे पूरे शहर में धार्मिक उत्साह का माहौल रहेगा।