enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश लोकसभा में आज पेश होगा वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक…

लोकसभा में आज पेश होगा वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक…

नई दिल्ली(ईन्यूज एमपी)--   केंद्र की मोदी सरकार आज मुस्लिम वक्फ बोर्डों को नियंत्रित करने वाले कानून में सभा में पेश करेंगे। विपक्ष का रुख देखते हुए इस मुद्दे पर भारी हंगामा होने के आसार हैं।इस बीच, कांग्रेस ने संशोधन विधेयक का विरोध करने का फैसला किया है। कांग्रेस ने सरकार से यह गारंटी मांगी है कि बिल पास होने के बाद वक्फ बोर्ड की जमीनें बेची नहीं जाएंगी। इसी तरह संशोधन का विधेयक संसद में पेश करने जा रही है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू इसे लोक समाजवार्टी भी विरोध करेगी। आरोप है कि सरकार वक्फ बोर्डों की संपत्ति हड़पने के लिए ऐसा कर रही है।

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है कि बिल पहले सेलेक्ट कमेटी को भेजा जाना चाहिए। साथ ही सरकार में सहयोगी जदयू और टीडीपी को इस पर अपना रुख साफ करना चाहिए।

वहीं, भाजपा का कहना है कि वक्फ बोर्ड कानून में कई विसंगतियां हैं। जिनकी संपत्ति ली जा रही है, उनको उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है। इसको लेकर कई शिकायतें मिली हैं। यही कारण है कि सरकार संशोधन करने जा रही है।संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सांसदों ने प्याज के दामों को लेकर विरोध किया। विरोध जताने के लिए सांसदों ने प्याज की माला पहनी और 'प्याज का दाम कम करो...' का नारा लगाया।


Share:

Leave a Comment