जबलपुर(ईन्यूज एमपी)-- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक बीसी सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती निकाली है, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे सेंट्रल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। सेंट्रल बैंक के इस भर्ती के लिए जो भी अप्लाई करने चाहते हैं, वे 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।वहीं कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एसएससी जेएचटी-2024 के लिए अभ्यर्थी 25 अगस्त तक इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई कर सकते हैंबैंक के इस भर्ती के माध्यम से सुपरवाइजर के पदों पर बहाली के लिए न्यूनतम योग्यता कंप्यूटर ज्ञान के साथ स्नातक होनी चाहिए। कर्मचारी चयन आयोग के इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषयों में मास्टर डिग्री होनी जरूरी है।सेंट्रल बैंक के पदों पर नियुक्ति के समय अभ्यर्थी की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बीसी पर्यवेक्षकों के पद पर बने रहने के लिए अधिकतम आयु 60 वर्ष होगी। कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एसएससी जेएचटी के लिए उम्र सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की उम्र 18 साल से लेकर 30 साल के बीच होनी चाहिए। रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार को भारत, नेपाल, भूटान का नागरिक होना चाहिए। अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा, डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल चेकअप के राउंड से गुजरना होगा।