रायपुर(ईन्यूज एमपी)-- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक सात अगस्त को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में होगी। इसमें सरकारी कर्मचारियों के लंबित महंगाई भत्ते के भुगतान पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया को लेकर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी मंथन किया जा सकता है।मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में बुधवार को सुबह ग्यारह बजे से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में राज्य कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है। नगर निगम के महापौर, नगरपालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष के चुनाव को प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने तथा मतपत्र और मतपेटियों के स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के उपयोग के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है। महापौर, नगरपालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने का प्रस्ताव। - मतपत्र-मतपेटियों के स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का उपयोग। इस अभियान पर विस्तृत चर्चा और संभावित निर्णय। - किसानों और कर्मचारियों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय।