enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सम्पदा 2.0 के परिचयात्मक विवरण एवं प्रशिक्षण का आयोजन

सम्पदा 2.0 के परिचयात्मक विवरण एवं प्रशिक्षण का आयोजन

सीधी(ईन्यूज एमपी)--  पंजीयन विभाग की महत्वपूर्ण परियोजना संपदा 2.0 को इस माह लागू किया जाना प्रस्तावित है। जिला पंजीयक अभिषेक सिंह बघेल द्वारा दिनांक 05.08.2024 को जिलाधिकारियों को परिचयात्मक रूप से संपदा 2.0 के विषय में बताया गया। संपदा 2.0 में दस्तावेज के पंजीयन में सुगमता, नागरिक सहजता आदि को बढ़ावा दिया गया है।

ई-दक्ष में सेवा प्रदाताओं के प्रशिक्षण का किया जा रहा आयोजन

जिला पंजीयक ने बताया कि महानिरीक्षक एवं पंजीयन मुद्रांक मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार जल्द से जल्द सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में पंजीयन विभाग संपदा साफ्टवेयर के नवीन संस्करण सम्पदा 2.0 लागू होना है। जिस संबंध में जिले के समस्त सर्विस प्रोवाईडरों को जिले के ई-दक्ष केन्द्र सीधी में दिनांक 05.08.2024 से 14.08.2024 तक संपदा 2.0 के संबंध में ट्रेनिंग रखी गयी है तथा दिनांक 04.08.2024 को गूगल मीट एवं यूट्यूब के माध्यम से राज्य स्तर से प्रशिक्षण दिया गया है।
प्रशिक्षण हेतु ई-दक्ष केन्द्र द्वारा निर्धारित शुल्क देकर सेवा प्रदाता प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं तथा सम्पदा 2.0 की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी उक्त दिनांक पर सुबह 10 बजे से ले सकते हैं।

Share:

Leave a Comment