enewsmp.com
Home सीधी दर्पण भुईमाड़ से कमर्जी के लिये खाखी की विदाई ....

भुईमाड़ से कमर्जी के लिये खाखी की विदाई ....

भुईमाड़ ( ईन्यूज एमपी) हर इंसान की चाहत होती है कि वह अच्छा इंसान बने साथ ही उसको सम्मान मिले लोग उसके काम और उसके व्यवहार को याद रखें। चाहें वह बिजनेस करें या नौकरी अपनी पहचान बनाना हर इंसान की चाहत होती है। सीधी जिले के भुईमाड़ थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ऐसे वर्दीधारी जिन्होंने कभी भी क्षेत्र वासियों को तकलीफ में नहीं रहने दिया रणबहादुर सिंह का विगत दिनों थाना कमर्जी के लिए हो गया जिसके बाद सोमवार को भुईमाड़ थाना परिसर में पुलिसकर्मियों व गणमान्य लोगों की मौजूदगी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर थाना प्रभारी ने प्रधान आरक्षक को गुलदस्ता भेंट करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की एवं गणमान्य नागरिकों ने अंग वस्त्र,श्रीफल देकर ससम्मान पूर्वक विदाई दी। थाना प्रभारी ने कहा कि आपका जो कार्यकाल रहा वो जो अत्मीयता एवं लगाव समय के अनुसार क्षेत्र की जानता की बात करें या चाहें स्टाफ की बात करें सबसे बराबर का रहा,कम समय मे लोगों से धुल मिल जाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था को कायम रखने मे सहयोग प्रदान किया, और इनके जैसा हर स्टाफ को कार्य करना चाहिए उन्होंने उनके कार्यकाल की सराहना करते शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की,तो वही प्रधान आरक्षक रणबहादुर सिंह ने कहा कि भुईमाड़ क्षेत्र के लोग व थाना के स्टाफ के लोगों का बराबर से सहयोग प्राप्त हुआ वो कभी भी ना भूलने बाला पल रहा, मैने सिर्फ 4 महीने तक यहां पर सेवा दिया, सभी का बेहतर रहा सहयोग रहा। इस मौके पर थाना प्रभारी भुईमाड़ तेजभान सिंह, प्रधान आरक्षक शिवशंकर सिंह श्याम, चालक शिवप्रताप सिंह, आरक्षक भगवान दास मेहर,पंकज सिंह परिहार, अमर पटेल भुईमाड़ सहायक सचिव सुखेन्द्र बैस, मित्र महिपाल पनिका सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment