भोपाल ( ईन्यूज एमपी) मध्य प्रदेश के 13 जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जताई गई है , लो प्रेशर एरिया, ट्रफ़ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कांबिनेशन की चलते मध्यप्रदेश में भारी बारिश हो रही है जिससे प्रदेश की प्रमुख नदियों में नर्मदा , सोन , जोहिला टमस जैसी दर्जनों नदियां उफान पर हैं , डेढ महीने के भीतर देखा जाये तो 63 प्रतिशत बर्षा ने रिकॉर्ड बनाया है । मौषम विभाग के अनुसार आज मध्यप्रदेश के व इंदौर , उज्जैन , भोपाल , नर्वदापुरम, सागर सम्भाग के 13 जिलों में आज अलर्ट जारी किया गया है । बता दे की मध्य प्रदेश में हो रही निरंतर बारिश के चलते अधिकांश जिलों में विभिन्न घटनाएं घटित हुई हैं रीवा और सागर की घटना ने सब कुछ झझकोर के रख दिया है जिसके करण मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव ने कड़ा एक्शन लिया है सागर की घटना में हुई बच्चों की मौत को लेकर मुख्यमंत्री ने कड़ा दुख व्यक्त करते हुए सागर के जिम्मेदार कलेक्टर और एसपी सहित स्थानीय एसडीएम को तत्काल हटा दिया है । विदित हो कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सागर की घटना को लेकर X स्पष्ट किया है कि मानसून के पहले प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि प्रशासन संवेदनशील रहे , एक वार प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित करता हूं कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति प्रदेश में नही होनी चाहिये अन्यथा जिम्मेदार प्रशासन होगा ।