enewsmp.com
Home सीधी दर्पण वर्षाकाल में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रखें सावधानी, लापरवाही पर परमिट होगा निरस्त

वर्षाकाल में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रखें सावधानी, लापरवाही पर परमिट होगा निरस्त

सीधी(ईन्यूज एमपी)-- जिला परिवहन अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि अति वर्षा में छोटे पुल का डूब जाना तथा रपटो के ऊपर पानी का आ जाना, वर्षा के समय सड़क में फिसलन हो जाना तथा रोड की साइड क्षतिग्रस्त हो जाना आदि के कारण यात्री बस के संचालन में सावधानी की आवश्यकता है। इस विषय पर बस आपरेटर यूनियन एवं आटो यूनियन के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में परिवहन विभाग की टीम रही। इस बैठक में बस आपरेटर यूनियन एवं ऑटो यूनियन के पदाधिकारी बस संचालक तथा ऑटो संचालक सम्मिलित हुए। बैठक में निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में पुलिया या रपटों के ऊपर पानी होने पर बस निकालने का प्रयास नहीं करना है। बस की फिटनेस की जांच कर उसे व्यवस्थित करना है तथा बसों में ओवरलोडिंग नहीं करना है। बस का संचालन परमिट में दिए गए समय पर ही करना है। घाटियों वाले मार्ग पर बस की गति को नियंत्रित रखना है। बैठक में सावधानी पूर्वक बस चलाने के निर्देश दिए गए। यात्री बस के संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही करने पर कड़ी करवाई की जाएगी तथा संबंधित बस ऑपरेटर का परमिट निरस्त किया जावेगा तथा लापरवाही पूर्ण संचालन पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment