जबलपुर(ईन्यूज एमपी)-- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दमोह पहुंचे, जहां स्व-सहायता समूह की बहनों के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लाड़ली बहनों ने डॉ. मोहन यादव को विशाल राखी भेंट की। मुख्यमंत्री ने 250 रुपये का शगुन देते हुए कहा कि 1250 रुपये के अतिरिक्त 250 रुपये दिए जाएंगे। लाड़ली बहनों को 450 रुपये का गैस सिलेंडर भी मिलेगा।मुझे 1 करोड़ 39 लाख बहनों का प्रेम मिला है मुख्यमंत्री बोले- हम लोग देश को मां मानते हैं। मुझे 1 करोड़ 39 लाख बहनों का प्रेम मिला है। बहनों से कहा कि आप इन पैसों से राखी और मिठाई खरीदना। रक्षाबंधन का त्योहार हजारों वर्ष के त्याग का फल है। बहनें परिवार से कभी मुंह नहीं मोड़ती हैं। राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा बालाघाट, मंडला, बैतूल (भैंसदेही), श्योपुर, टीकमगढ़, अनूपपुर और डिंंडौरी में आभार सह उपहार कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव हम सभी के बीच में आए हैं। महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार प्रयास कर रही है।पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल ने कहा हमारे लिए बहुत ही प्रसन्नता और खुशी की बात है कि मुख्यमंत्री पहली बार जबेरा पधारे। मुख्यमंत्री ने जबेरा में लाड़ली बहनों से मिले ओर राखी बंधवाई।मुख्यमंत्री डॉ यादव 14.31 करोड़ रुपये लागत की बाबई चीचली में नवीन शासकीय आईटीआई, 1.37 करोड़ रुपये लागत की कल्याणपुर में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भवन, 1.47 करोड़ रुपये लागत की देतपोन में शासकीय हाई स्कूल भवन, अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत 10.95 करोड़ रुपये लागत की नरसिंहपुर शहर की जल संवर्धन योजना व अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत 0.60 करोड़ रुपये लागत की मुशरान पार्क के सौंदर्यीकरण के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे79.88 करोड़ रुपये लागत की नरसिंहपुर, सांकल, गोटेगांव मार्ग में ऊमर नदी पर जलमग्नीय पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे।