भोपाल ( ईन्यूज एमपी ) मध्यप्रदेश के अधिकांश इलाको में हो रही झमाझम बारिश के चलते जंहा निचले इलाकों में पानी भरा है वंही स्टेट हाइवे पर आवागमन बंद हो गया है । मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से गुजरने वाला अशोक नगर स्टेट हाइवे सड़क मार्गं के ग्राम कागपुर में बाहय नदी पुल से दो फीट ऊपर बहने के कारण आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। उधर बेतवा नदी पर बने गंज बासौदा तहसील का पुल और बर्रीघाट पुल डूब जाने के फलस्वरूप आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। सड़क मार्ग के दोनो पुलो के दोनो तरफ बैरिकेड लगाकर और कोटवारों को तैनात कर परिवहन को रूकवाया गया है । बतादें कि बासौदा में बेतवा नदी का गंज पुल पर 4 फुट ऊपर पानी आ जाने से इसी प्रकार बर्रीघाट पुल पर भी बेतवा का जलस्तर पुल से 3 फुट ऊपर है जिससे ये पुल भी डूब गया है । बात करें राजधानी भोपाल की वंहा भी हालात अच्छे नही है प्रदेश के हर जिलों में शासन की ओर से जिला प्रशासन को बाढ प्रभावित इलाकों पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी गई है ।