enewsmp.com
Home सीधी दर्पण स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही पोषण सखियां

स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही पोषण सखियां

सीधी(ईन्यूज एमपी)-- सीधी जिले के संकुल बरीगंवा के ग्राम मधुगांव की अर्चना सिंह चौहान पोषण सखी के रूप में कार्य कर रही है। वह समूह ग्राम संगठन के माध्यम से गांव-गांव में महिलाओं को खाद्य, पोषण और स्वच्छता के बारे में जागरूक करती हैं। उन्होंने बताया कि समूह की बैठक में ग्राम चक्र कमर्जी की पूनम दीदी से मुलाकात हुई। वह सात माह की गर्भवती थी। एफएनएचडब्ल्यू के प्रशिक्षण में उन्हें आयरन और कैल्शियम की गोली, पोषाहार पालक हरी सब्जी और समय-समय पर टीकाकरण कराने की सलाह दी। पूनम दीदी ने आयरन और कैल्शियम की गोली नहीं खाने की अपनी समस्या के बारे में बताया। ऐसे में उन्हें खट्टे फलों को खाने की सलाह दी गई और नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आयरन की दवा लगाई गई। सतत निगरानी से पूनम दीदी का प्रसव शासकीय चिकित्सालय में कराया गया। जच्चा और बच्चा दोनों एकदम स्वस्थ हैं।

सुरक्षित डिलीवरी पर पूनम दीदी के परिजनों ने कहा कि मिशन से जुड़कर स्वास्थ्य के विषय में अच्छी जानकारी प्राप्त हो रही है। एफएनएचडब्ल्यू प्रशिक्षण पोषण सखी द्वारा दी गई जानकारी और सलाह के कारण पूनम दीदी और उनके परिवार को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा जिससे वह बहुत ही प्रसन्न हैं।

Share:

Leave a Comment