enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से सभी पात्र हितग्राहियों को करें लाभान्वित - विधायक_ विश्वामित्र पाठक

शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से सभी पात्र हितग्राहियों को करें लाभान्वित - विधायक_ विश्वामित्र पाठक

सीधी(ईन्यूज एमपी)-- विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक की अध्यक्षता में विकास एवं निर्माण कार्यों की खण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक सिहावल के सभागार में आयोजित हुई। विधायक पाठक ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का पारदर्शी एवं निष्पक्ष क्रियान्वयन जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है।

विधायक ने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान खराब ट्रांसफार्मर को 48 घंटे के अंदर बदलने, खराब केबिल बदलने एवं छूटे हुए टोले मजरों में विद्युतीकरण कराने के लिए निर्देशित किया। पीएचई विभाग द्वारा किए जा रहे नलजल योजना के गुणवत्ता विहीन एवं अधूरे कार्य को हैंड ओवर करने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्य पूरा होने पर ही हैंड ओवर करने के लिए निर्देशित किया। निर्माण विभागों के अधिकारियों को निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण ढंग से समय सीमा में पूरा करने के लिए कहा। मनरेगा के कार्यों का दूसरे विभाग के सहायक यंत्री, उपयंत्रियों के दल द्वारा सत्यापन कराने के लिए उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया।

राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान नामांतरण, बटवारा, नक्सा तरमीन सहित राजस्व महाअभियान में शामिल सभी योजनाओं को समय सीमा में पूरा करने के लिए निर्देशित किया। पंचायत ग्रामीण विकास की समीक्षा कर सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कहा । विधायक ने कहा कि शासन द्वारा गरीब एवं वंचित वर्गों के विकास के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ किया जाए जिससे पात्र हितग्राहियों को सरलता एवं सहजता से योजनाओं का लाभ मिल सके। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि की किस्त समय से पहुंच जाए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्य हितग्राहियों का समय से आवास बन जाए। छूटे हुए हितग्राहियों को चिन्हित कर लाभ दिलाना सुनिश्चित करें, खण्ड स्तर में लाडली बहना आवास योजना अंतर्गत आए आवेदनों का सत्यापन कर लें तथा संबल व कर्मकार योजना के पात्र हितग्राहियों को लाभ समय से मिले उन्हें अनावश्यक कहीं इधर उधर भटकना ना पड़े। समीक्षा बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को निर्माण, विकासीय एवं हितग्राही मूलक योजनाओं की समस्त जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया जिससे योजनाओं की जानकारी सभी को हो तथा पारदर्शिता बनी रहे l समीक्षा बैठक के बाद महिला बाल विकास विभाग के सौजन्य से निकाली गई विश्व स्तनपान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

समीक्षा बैठक में एस पी मिश्रा एसडीएम सिहावल, शैलेश पांडेय सीईओ जनपद पंचायत, बी के श्रीवास्तव एलडीएम सीधी सहित खंड स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment