सीधी ( ईन्यूज एमपी) पुलिस कप्तान डॉक्टर रविंद्र वर्मा ने इन दिनों अवैध मादक पदार्थो के परिवहन भण्डारण एवं विक्रय करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है सार्वजनिक स्थलो पर इसके सेवन करने वालो के विरूद्ध भी कार्यवाही का वीणा उठाया है है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर वर्मा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाये जाने सख्त़ हिदायतें दी है । एसपी डॉक्टर रवीन्द्र वर्मा की सक्रियता के चलते अब तक लाखों के अबैध मादक सामाग्री वरामद कराकर आरोपियों को जेल के हवाले कराया है । बतादें कि इसी कड़ी में थाना प्रभारी बहरी के नेतृत्व में बहरी पुलिस ने 2.250 कि.ग्रा. 27 हजार रूपये का अबैध गांजा जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । देहात भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी बहरी को मुखविर सूचना मिली की ग्राम कुसेड़ा का मंगला केवट पिता स्व. बहोरी केवट अपने घर के बगल में मड़ई के आस पास अवैध रूप से गांजा बिक्री करने हेतु छिपा कर रखा है। उक्त सूचना से थाना प्रभारी बहरी द्वारा वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर एक टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान पर भेजा गया जो टीम आरोपी के घर पहुंचकर रेड कार्यवाही की तो एक व्यक्ति अपने घर के बगल मड़ई में बैठा मिला जिससे उसका नाम पता पूछा गया, जो अपना नाम मंगला केवट पिता स्व. बहोरी केवट उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम कुसेड़ा थाना बहरी जिला सीधी का होना बताया जिसके मड़ई के आस पास तलास किया गया जो मड़ई के एक छोर से दूसरे छोर मे रस्सी बधी हुई व कपड़े लटकाये थे जिसमे छिपायी हुई एक अदद काली पन्नी में अवैध मादक पदार्थ गाजा जैसा मिला तथा मड़ई मे खटिया के नीचे जमीन को खोदकर दो पैकेट पैक हालत मे बरामद किया गया। संदेही/आरोपी मंगला केवट के कब्जे से बरामद गाँजा को सूंघकर, रगडकर, जलाकर पहचान की जो अवैध मादक पदार्थ गाँजा जैसा होना पाया गया जिसको इलेक्ट्रानिक तौल मशीन से तौल करने पर कुल 2 किलो 250 ग्राम कीमती करीबन 27000 रुपये का होना पाया बताया गया। आरोपी मंगला केवट पिता स्व. बहोरी केवट उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम कुसेड़ा थाना बहरी जिला सीधी का उक्त कृत्य धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय पाये जाने पर अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर मामले की विवेचना में लिया गया है।