सीधी ( ईन्यूज एमपी) मझौली थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है यहां पर खाकी का खौफ ना के बराबर है आए दिन कुछ न कुछ घटनाएं घटित होती रहती हैं इसके बाबजूद खाखी पर कोई आंच तक नही आती आये दिन यंहा पर वर्ग संघर्ष देखा जा रहा है , हिनौता गांव में की गई हत्या इस बात की परिचायक है और दिल दहला देने वाली घटना है । बतादें कि हिनौता निवासी नरायण दास द्विवेदी की मंगलवार की रात्रि में तथाकथित आरोपियों द्वारा की गई जघन्य हत्या के विरोध में परिजन सहित करीब 500 ग्रामीण धरने पर हैं , हांसिल जानकारी के अनुसार मृतक नरायण कल मजदूर ढूढने घर से निकले थे कि राजेश कुशवाहा के घर में दर्जन भर आरोपियों ने बेरहम पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया । जघन्य हत्या के बाद समूचे क्षेत्र में सनसनी फैली है वंही परिजन शुबह से धरने पर बैठ गये हैं , परिजन सहित ग्रामीणों की मांग है कि मुख्य आरोपी का घर मध्यप्रदेश शासन की भूमि पर निर्मित है जिसे जमीदोज किया जाये साथ ही सभ आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाये । देखना होगा कि इस जघन्य अपराध के बाद क्षेत्र में कानून के रखवालों की तानाशाही पर आला अधिकारी क्या कदम उठाते हैं ।