enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने 1085 पदों पर निकाली भर्ती।

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने 1085 पदों पर निकाली भर्ती।

भोपाल(ईन्यूज एमपी)-- मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए 1085 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
खास बात ये है कि इन भर्तियों के लिये एग्जाम नहीं देना होगा। यह भर्तियां इंटरव्यू के आधार पर की जाएंगी।

13 अगस्त से शुरु होंगे आवेदन
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू होगी, आवेदन की अंतिम तारीख 12 सितंबर तय की गई है।
आवेदन में त्रुटि सुधार 16 अगस्त से 14 सितंबर के बीच किया जा सकता है।
आयोग के कार्यालय में अभिलेखों सहित आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 20 सितंबर तय की गई है।

इस भर्ती प्रक्रिया में मेडिकल विशेषज्ञ के 239, रेडियोलॉजी विशेषज्ञ के 38, स्त्री रोग विशेषज्ञ 207, शिशु रोग विशेषज्ञ के 159, सर्जरी विशेषज्ञ के 267 तथा निश्चेतना विशेषज्ञ के 175 पदों पर भर्ती की जाना है।शैक्षणिक योग्यता भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद द्वारा संबंधित विषय में पीजी डिप्लोमा अथवा सीपीएस डिप्लाेमा अथवा संबंधित विषय में पीजी डिग्री है।

आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच तय की गई है। इसकी गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। साक्षात्कार के लिए पदों की तुलना 5 गुना अभ्यर्थी चुने जाएंगे।

इसके साथ ही इन पदों के लिए मप्र चिकित्सा परिषद का स्थायी पंजीयन भी आवश्यक होगा।

विभाग में लंबे समय बाद हो रही भर्ती
मध्य प्रदेश में लंबे समय के बाद लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में इतने पदों पर भर्ती की जा रही है।
मध्य प्रदेश में चिकित्सकों की कमी और उसके कारण बने हालात किसी से छुपे नहीं है। ऐसे में इन भर्तियों से थोड़ी राहत जरुर मिलेगी।

Share:

Leave a Comment