सीधी ( ईन्यूज एमपी) अपने काले कारनामों को लेकर बहुचर्चित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सीधी व सिंगरौली जिले में लगभग आधा दर्जन से अधिक ब्रांच मैनेजर लंबे अर्से से एक ही सीट पर विराजमान हैं चर्चा है कि बैंक के आला अधिकारियों के संरक्षण में आठ ऐसे ब्रांच मैनेजर हैं जो एक ही कुर्सी पर लंबे समय से फलफूल रहे हैं एक ही स्थान पर एक ही पद पर कार्य कर रहे सीधी सिंगरौली के इन आठ बैंक मैनेजरों को इधर से उधर हटाए जाने की कवायद अब शुरू हो चुकी है । बतादें कि सिंगरौली जिले के सरई चितरंगी व निवास में पदस्थ ब्रांच मैनेजरों को हटाये जाने एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासक से दरकार लगाई है , वही सीधी जिले की रामपुरनैकिन , चुरहट,सेमरिया , गांधीग्राम व बहरी के बीएम जो लम्बे समय से एक ही सीट पर पदस्थ हैं उन्हे भी हटाये जाने की कवायद शुरू हो चुकी है। चर्चा है कि गांधीग्राम के बीएम ग्रेट ग्लैम्बर की भूमिका में हैं यानी टोटल बैंक की ख्यानत एक तरफ वहीं वह अकेले पर्याप्त हैं। अपने काले कारनामों को लेकर बहुचर्चित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सीधी के अधिकांश ऐसे ब्रांच मैनेजर हैं जिनकी काली करतूतें किसी से छुपी नहीं है अगर समय रहते सभी बीम शाहबानो की उच्च स्तरीय जांच की जाए तो न जाने कितने कारनामे उजागर होंगे । पर शुक्र कंहे जब जब कापरेटिव बैंक के भ्रष्टाचार की आवाज बुलंद होती है तब तब उनके करतूतों को छुपाने बड़े-बड़े मगरमच्छ सामने खड़े हो जाते हैं इसके पीछे कारण क्या है यह समस्या पार है पर इतनी पर इतना जरूर है की जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सीधी वी सिंगरौली के सभी ब्रांचो की उच्च स्टारी जांच कराई जाए तो अच्छे अच्छे की हवा खिसक जाएगी देखना होगा कि जिला प्रशासक कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी सीधी सिंगरौली के इन आठ बीएम को हटा पाते हैं या नही ।