सीधी ( ईन्यूज एमपी) सीधी जिले में लम्बे अर्से से विभिन्न अपराधों में संलिप्त फरार आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को पसीना आ रहा था , 58 आरोपी ऐसे रहे हैं जिन पर पुलिस कप्तान डॉक्टर रवीन्द्र वर्मा द्वारा इनाम भी घोंषित किये गये थे जिन्हें एक बार फिर कांबिंग गस्त के दौरान लंबे समय से फरार चल रहे 58 आरोपियों को सीधी पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हांसिल की है , धर पकड़ अभियान के तहत पकड़े गये 52आरोपियों में 29 गुण्डा बदमाश व 24 निगरानी बदमाश शामिल बताये गये हैं । बतादें कि 26 जुलाई की दरम्यानी रात एक बार पुनः जिले भर में विशेष अभियान चलाकर 06 स्थाई वारंट एवं 52 गिरफ्तारी वारंट सहित 58 वारंट तमिल किए गए हैं। साथ ही कांबिंग गस्त के दौरान 29 गुण्डा बदमाश एवं 24 निगरानी बदमाशों को कांबिंग गस्त के दौरान चेक कर भविष्य में अपराध कारित न करने की हिदायत दी गई है। सीधी पुलिस ने हत्या/लूट/डकैती/मारपीट/आबकारी आदि जैसे विभिन्न अपराधों के प्रकरणों मे जो आरोपी न्यायालय के समक्ष उपास्थित नहीं हुए है उनके विरुद्ध न्यायालय द्वारा स्थाई/गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। लंबे समय से फ़रार आरोपियों की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये गये है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम राशि घोंषित की गई थी। इसी तारतम्य में अभियान स्तर पर कार्यवाही करते हुये सीधी पुलिस द्वारा जिले भर में सप्ताहिक कांबिंग गस्त चलाकर एक दिन में 58 फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है । यह कार्यवाही जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ मिशन के तौर पर सम्पादित की गई है ।