enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जबलपुर मे गैस एजेंसी के कर्मि‍यों ने रचा षडयंत्र, घर में छिपाई लूट की रकम,

जबलपुर मे गैस एजेंसी के कर्मि‍यों ने रचा षडयंत्र, घर में छिपाई लूट की रकम,

जबलपुर(ईन्यूज एमपी)-- एमपी में जबलपुर की एक गैस एजेंसी में काम करने वाले दो कर्मियों को जल्‍द लखपति बनने का ऐसा नशा छाया कि गलत रास्‍ते को अपना लिया। दोनों ने रुपये गायब किए और लूट की झूठी कहानी सुना दी। एजेंसी की ओर से एक व्यक्ति से नौ लाख रुपये लेने के लिए भेजा गया था। इसे मालामाल होने का अच्छा अवसर समझ दोनों ने रकम घर में छिपा ली।उखरी-विजय नगर के बीच व्यस्त क्षेत्र में सरेराह लूट की वारदात सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। जैसी ही घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और दोनों कर्मचारियों के मोबाइल की लोकेशन जांची गई, लूट का झूठ पकड़ में आ गया।आरोपित ने जिस समय की वारदात बताई उस समय उन दोनों की लोकेशन घर पर मिली। लार्डगंज पुलिस ने दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर नौ लाख रुपये भी जब्त कर लिए।सिविल लाइंस स्थित गैलेक्सी गैस एजेंसी के प्रबंधक संतोष को विवेक अग्रवाल ने फैक्ट्री के नौ लाख रुपये विजय नगर मुस्कान सिटी निवासी आरके पाेद्दार से लेकर आने के लिए कहा था। संतोष ने एजेंसी में काम करने वाले कर्मचारी जितेश पिल्ले और प्रेमलाल यादव को भेजा था।लगभग सवा सात बजे जितने ने दूसरे मोबाइल फोन से संतोष किया। बोला कि जब वह दोनों रुपये लेकर लौट रहे थे, तभी उनके साथ लूट हो गई। किसी ने आंखों में मिर्च झोंककर उनका रुपये से भरा बैग छीन लिया है। मेरा फोन बंद हो गया है, इसलिए दूसरे नंबर से फोन किया हुआ।लूट की शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। एएसपी सोनाक्षी सक्सेना, सीएसपी रीतेश कुमार, डीएसपी बीएस गोठरिया एवं तीन थाना के प्रभारियों का दल ने जांच और पूछताछ आरंभ की। तकनीकी साक्ष्य में घटना के समय दोनों कर्मचारियों की लोकेशन उनके घर पर मिली।

Share:

Leave a Comment