सीधी(ईन्यूज एमपी)-- सिविल सर्जन डॉ० एस बी खरे ने बताया कि जिला चिकित्सालय सीधी में सुरक्षित गर्भपात सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 3 दिवसीय मेडिकल मेथड अबॉर्शन का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। शासन के आदेशानुसार प्रशिक्षण में सीधी, शहडोल एवं सिंगरौली जिले के चिकित्सा अधिकारियों को बतौर प्रतिभागी शामिल किया गया था। प्रशिक्षण दिनांक 24 जुलाई से प्रारंभ कर दिनांक 26 जुलाई को समापन किया गया। समस्त प्रतिभागियों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई जे गुप्ता के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान प्रशिक्षक डॉ सुनीता तिवारी डीएचओ -1, डॉ प्रभा तिवारी, डॉ अंकिता सिंह के साथ संभागीय समन्वयक खालिद सिद्दीकी, संस्था आई पास भोपाल एवं जिले के एम एच कोऑर्डिनेटर रश्मि सोनी, नर्सिंग मेंटोर आशा साकेत उपस्थित रही।