enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कृषि एवं संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित

कृषि एवं संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित

सीधी(ईन्यूज एमपी)-- कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यानिकी एवं सहकारिता विभाग की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, उपसंचालक कृषि संजय श्रीवास्तव, मत्स्य विभाग, पशुपालन, उद्यानिकी, सीसीबी, आत्मा परियोजना, विपणन संघ, कृषि अभियांत्रिकी, कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी तथा डीआरसीएस व फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कलेक्टर सोमवंशी द्वारा कृषि एवं आत्मा परियोजना अन्तर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति में लक्ष्यानुरूप प्रगति लाने के निर्देश देते हुए आत्मा परियोजना अंतर्गत नवाचार के रूप में गौशाला में खेती के लिए लाभदायक जीवाणुओं के उत्पादन एवं उपयोग के सुझाव दिये गये तथा सभी स्टाफ को सामूहिक प्रशिक्षण कराने के लिए निर्देशित किया गया। कृषि अभियांत्रिकी को निर्देशित किया गया कि सुपर सीडर एवं हैप्पी सीडर के उपयोग के बारे में अधिक से अधिक किसानों को जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया जाये। फसल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि को फसल बीमा का कैलकुलेशन जिसमें किसान द्वारा भुगतान की गई प्रीमियम की राशि तथा कम्पनी द्वारा भुगतान की गई दावा राशि की जानकारी तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। पशुपालन विभाग को किसान क्रेडिट कार्ड के लक्ष्यानुसार पूर्ति करने एवं हितग्राही मूलक योजनाओं का पम्पलेट के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। उद्यानिकी विभाग को क्लस्टर क्षेत्र में ऐरोमेटिक एवं मेडिशनल फसलों को बढ़ावा दिए जाने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार मछली पालन विभाग को पीएमपीएसवाई योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं अमृत सरोवर में मछली बीज संचय करने के साथ-साथ मिट्टी क्षरण को रोकने हेतु प्लान्टेशन करने के निर्देश दिए गए। डीआरसीसी एवं सहकारी बैंक के अधिकारियों को कालातीत ऋणों की वसूली में आशातीत प्रगति लाने हेतु कार्ययोजना एवं कलेण्डर बनाकर आर.आर.सी की पूर्ण प्रक्रिया अपनाते हुए अभियान चलाकर ऋण वसूली करने के निर्देश दिए गए। साथ ही तैयार किए गए कार्ययोजना एवं कलेण्डर की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।


Share:

Leave a Comment