भोपाल(ईन्यूज एमपी)- चुरहट से विधायक एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने कहा है कि बजट में देश की बेरोजगारी खत्म करने, महंगाई से राहत दिलाने और किसानों को राहत देने के लिए कोई इच्छा शक्ति और दूर दृष्टि दिखाई नहीं देती है। अजय सिंह ने केंद्र सरकार के बजट को निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में न तो किसानों की पूरी फसल एमएसपी पर खरीदने के प्रावधान है और न ही मुफ्त बिजली और सस्ते खाद बीज देने की बात है। सरकार को किसानों के हित में कृषि उपकरणों पर जीएसटी घटाना चाहिए था लेकिन वित्त मंत्री ने नाउम्मीद किया है। किसान कल्याण निधि में भी कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ, शिक्षा, किसान और युवाओं के लिए कुछ नही है। युवा अपने लिए लगातार पक्की नौकरी के लिए लड़ाई लड़ता आ रहा है। उसे हमेशा की तरह बहलाया जा रहा है।