enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मप्र के गुना में जमीन को लेकर दंपती से पिता-पुत्र ने की मारपीट, 

मप्र के गुना में जमीन को लेकर दंपती से पिता-पुत्र ने की मारपीट, 

गुना(ईन्यूज एमपी)-- फतेहगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम विष्णुपुर में सोमवार को एक जमीन पर कब्जे की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक दंपती से पिता-पुत्र मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
फिलहाल मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने क्राॅस प्रकरण दर्ज किया है। आरोप है कि दंपती से मारपीट के दौरान महिला के पेट पर घुटना रखकर और थप्पड़ के साथ घूंसे मारे गए। महिला को बाल खींचकर जमीन पर भी पटका गया।सोमवार सुबह जमीन के झगड़े में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान एक आरोपित ने सिर के बाल पकड़कर महिला को जमीन पर पटका और उसके पेट पर घुटने रखकर चेहरे और पीठ पर घूंसे मारे। वहीं महिला के पति से भी मारपीट की गई।मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मामला फतेहगढ़ के विष्णुपुर गांव का है। एकपक्ष के फरीद खान ने बताया उनके घर के पास जमीन है, जिस पर 35 साल से उसका कब्जा है।। उसने पत्थर रखकर जमीन पर अपना कब्जा जमाया हुआ है। वह अपना सामान इस जमीन पर रखे है, मवेशी भी बांधता है।

इसी गांव के रहने वाले दीपचंद लोधी का परिवार भी इस जमीन पर कब्जा करना चाहता है। पहले भी दोनों परिवारों में इस बात पर झगड़े हो चुके हैं। शिकायतें भी की गई। सोमवार सुबह दीपचंद ने जमीन पर रखे
पत्थरों को हटाना शुरू कर दिया। इसी बात पर दोनों परिवार आमने-सामने हो गए।

मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ। एक पक्ष के फरियादी दीपचंद ने एफआईआर कराते हुए बताया कि उसके कब्जे की जमीन को फरीद खान अपनी बताता है। सोमवार सुबह वह कब्जे की जमीन पर से पत्थर हटा रहा था, तभी फरीद खां, रफीक खां और राजू खां आए और मारपीट शुरू कर दी।


Share:

Leave a Comment